रोहित कुमार सोनू
अब लगता है सब कुछ आसान हो रहा तो लाभ उठाये और काम घर बैठे आराम से करें। निशुल्क होगा काम मिस्ड कॉल से जाने बिजली का बिल । कहीं आने जाने की जरूर नहीं अब मिस्ड कॉल दे और तुरंत जाने अपने बिजली का बिल। जिन लोगो को बिजली के बिल की जानकरी नहीं मिल पाती थी उनके लिए ये खुशखबरी ही है। बता दे की इस सुविधा से बिजली काउंटर पर बिल की प्रक्रिया जानने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। विद्युत उपभोक्ताओं को एक मिस्डकॉल पर बिजली बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी , किसी बात की परेशानी भी नहीं होगी। इसके लिए विभाग की ओर से 7666008833 नंबर जारी किया गया है। घर बैठे उपभोक्ता मिस्डकॉल से बिजली बिल की सारी जानकारी ले सकते हैं। हालांकि, जिले में इसकी मॉनीटरिंग के लिए कोई कार्यालय नहीं है। इस नंबर में मिस्ड कॉल दे के आसानी से जानकरी प्राप्त कर सकतें हैं।मिस्डकॉल सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले विद्युत उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। समय रहते आप जा के अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें। उपभोक्ताओं को चाहिए कि अपना मोबाइल नंबर विद्युत विभाग में जाकर जल्द रजिस्टर्ड करा लें, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह काम भी निशुल्क ही होगा इसलिए देर न करें।
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाने पर बकाएदारों को रकम ज्यादा होने या फिर समय से बिजली बिल जमा न करनेवालों को एसएमएस के जरिये बिल जमा करने का मैसेज भी मिलता रहेगा। आप जब बिजली जमा कर देंगे आपको मैसेज के द्वारा पता चल जायेगा।