राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कल्याणपुर प्रखंड के रतवारा के मुखिया मो0 सफी के हत्या में शामिल दो हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा के मुखिया मो0 सफी का हत्यारा 1 वर्षो से हत्या करना चाहता था जो आखिर मंगलवार 14 जनवरी 2020 को बाहरी अपराधियो के सहयोग से मुखिया मो0 सफी को उनके घर के ही पास मौत के घाट उतार दिया । जिसमें शामिल दो हत्यारें को समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस की टीम सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उसी दौरान मो0 अख्तर रजा उर्फ फारूक और मो0 इश्तेयाक अहमद उर्फ राजू सभी ग्राम रतवारा थाना कल्याणपुर के रहने वाले है को पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार किया । जिसकी पुष्टि समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने प्रेस वार्ता आयोजित करते हुऐ पत्रकारों से की। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।