अपराध के खबरें

समस्तीपुर में 05 जनवरी से 10 फरवरी 2020 तक" स्कूल बचाओ देश बचाओ" राष्ट्रव्यापी अभियान चलायेगा - इनौस


बिहार के समस्तीपुर में NRC /CAA /NPR को समाप्त करने तक आंदोलनरत रहेगा - इनौस

NRU (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइमपलायड) बेरोजगारों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने के लिए आंदोलन चलायेगा इनौस - राम कुमार

08 जनवरी 2020 के ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन आम हडताल में अपने बैनर, झंडे, बैच के साथ उतरेगी - इनौस

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शहर के मालगोदाम चौक अवस्थित भाकपा माले जिला कार्यालय लेनिन आश्रम पर इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी के तत्वावधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस व बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार तथा संचालन इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव कामरेड प्रोo उमेश कुमार मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा रोजगार, नागरिकता संबंधी विवरण "स्कूल बचाओ देश बचाओ" अभियान तथा सदस्यता अभियान घर - घर जाकर 05 जनवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत फार्म के साथ करने का, 08 जनवरी AICCTU समेत तमाम ट्रेड यूनियनों का भारत बंद व आम हड़ताल को समर्थन देते हुए अपने संगठन के बैनर झंडे बैच के साथ उतरने, भाकपा माले का राज्यव्यापी "संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ" अभियान गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित 25 जनवरी 2020 की मानव श्रृंखला और 30 जनवरी को आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में मजबूती से उतरने व बेरोजगार नौजवानों का राष्ट्रीय रजिस्टर NRU (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइमपलायड) बनाने व CAA /NRC /NPR को समाप्त करने तक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। तमाम जगहों पर आन्दोलन चलाने की जिम्मेदारी प्रखंड समस्तीपुर में जिला कमिटी सदस्य अनिल चौधरी व सुधीर कुमार मिश्रा, ताजपुर में संजय कुमार शर्मा, नौशाद तौहीदी तथा मोंo एजाज, पूसा से मोंo फैज़ अहमद, दिनेश कुमार सिंह तथा कृष्ण कुमार, उजियारपुर में मोंo कमालुद्दीन व मोंo अलाउद्दीन, सरायरंजन में राम ईश्वर पासवान व मनोज कुमार राय कल्याणपुर में मनीष कुमार व चंद्रवीर कुमार को दिया गया। अगली जिला कमिटी की विस्तारित बैठक 12 जनवरी को समस्तीपुर प्रखंड के छातौना पंचायत में होगी। बैठक में पूसा से कृष्ण कुमार, उजियारपुर से मोंo कमालउद्दीन, समस्तीपुर से अनिल चौधरी, ताजपुर से मोंo अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मोंo कालीम परवेज, मोंo अशरफ जमाल डब्लू, एकलव्य कुमार समेत अन्य दर्जनों इनौस कार्यकताओं नें अपना-अपना विचार व्यक्त किया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live