अपराध के खबरें

"माँ की रसोई " दीन बंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन " के द्वारा हर रविवार को मात्र ₹ 05 में गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की उठाया बीड़ा



अमरदीप नारायण प्रसाद
 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज समस्त्तीपुर कार्यालय ) । शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप "माँ की रसोई " दीन बंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन " के द्वारा हर रविवार को मात्र ₹ 05 में गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी भारी मात्रा में शामिल होकर दिलोजान से गरीबों को सस्ता भोजन परोसते है। इस मौके पर नगर परिषद के उप सभापति शरीक रहमान लवली को भी इस पुण्य काम में शामिल हुऐ । इस मौके पर सेवा फाउंडेशन सबका आभार व्यक्त किये। थानेश्वर स्थान मंदिर के पास "मां की रसोई" के सेवादार भी बने ।
 उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के अध्यक्ष सात्त्विक सक्सेना के द्वारा ऐ बहुत ही अच्छी पहल है। इस काम के लिए उनके साथ-साथ उनकी पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद दिया । शहर के उप सभापति शरीक रहमान लवली ।
दूसरे रविवार को आयोजित "मां की रसोई" गरीबों को भरपेट छोला चावल अचार मात्र पांच रुपया में खिलाया गया। इस कार्यक्रम में प्रो० शीला सिन्हा, पुलिस केंद्र पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय , नगर तथा नगर थानाध्यक्ष श्री सीताराम प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विक्रम आचार्य , पुलिस अधीक्षक ओएसडी चतुर्वेदी सुधीर, पार्षद श्रीमती नंदनी ढिंगरा , समाजसेवी विजय ढींगरा , जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रांतीय नेता अमर राय पटेल, लोजपा नेता फ़राज़ अनवर इत्यादि शामिल हुए। वहीं इस मौके पर "दींन बन्धु" टीम के रजनीश, दीपू पोद्दार, इक़बाल अली , रवि आनंद , सत्यजीत , रोहन , बब्लू , सलामत , राजू , अली,रौशन जी , विक्की , ललित, विकास , अभिलाषा , अविनाश आदि मुख्य रूप से सहयोग करने में शामिल रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live