अपराध के खबरें

राजद ने बैठक में लिया 06 जनवरी को समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय "धरना -प्रदर्शन " आहूत करने का निर्णय



राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा संचालन समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव ने की l बैठक में जनसमस्याओं को लेकर दिनांक -06.01.20 को समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय "धरना -प्रदर्शन " आहूत करने का निर्णय लिया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर गरीबों की झोपड़ी हटाने से पहले उनके पुनर्वास की मांग , भोला टॉकीज गुमटी पर पुल का निर्माण , मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रैन संख्या -12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का विस्तार कर इसे समस्तीपुर जंक्शन से चलाने, जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में अभियंत्रण महाविद्यालय का शिलान्यास करने , समस्तीपुर नगर परिषद् को नगर निगम का दर्जा देने , जिला मुख्यालय में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना करने , खराब पड़े सभी सरकारी नलकूपों को ठीक करने, रोस्टर के अनुरूप चिकित्सा केंद्रों / उप केंद्रों/अतिरिक्त केन्द्रों में चिकित्सकों को तैनात करने , बदहाल कानून व्यवस्था को सुचारु करने , विद्युत् उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलो में सुधार करने , समस्तीपुर ग्रामीण विद्युत् अभियंता (आपूर्ति ) के क्रियाकलापों की जांच कराने, समस्तीपुर शहर का सौन्द्रीयकरण करने , समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद तथा वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर पुल का निर्माण कराने, बिहार सरकार के अंतर्गत ठेका /अनुबंध पर कार्यरत ममता /आंगनबाड़ी सेविका /आशा /कार्यपालक सहायक /किसान सलाहकार/रोजगार सेवक /विकास मित्र आदि की सेवा को नियमित कर उन्हें वेतनमान देने आदि मांगो को लेकर दिनांक -06.01.20 को दिन के 11 बजे से समाहरणालय के समक्ष (सरकारी बस पड़ाव ) में एक दिवसीय "धरना-प्रदर्शन" आयोजित किया जाएगा l जिसमे करीब 05 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी होगी l बैठक को जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, मुखिया राजीव राय, मुखिया मुकेश राय, मुखिया चन्दन राय, मुखिया मनोज चौधरी , सरपंच बेबी साह, सरपंच विष्णु राय, सरपंच महेश राय, सरपंच संजय राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार , पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , राजद के वरीय नेता जगदीश राय, पिंकी राय, पूनम देवी , विशेश्वर राय, प्रमोद पंडित , योगेंद्र पंडित , प्रोफेसर जितेंद्र प्रसाद , शिव शम्भू , मोहन मुकुल , रविन्द्र कुमार रवि , लक्ष्मण पासवान , उमेश राय, राजू राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मोo शाहनवाज हसीब , अभिषेक यादव , एहसानुल हक चुन्ने, मोo फैयाज , मोo अहमद रजा उर्फ मिंटू , फैसल आलम मन्नू आदि मौजूद थे l समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live