व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 08 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के परिसर में आगामी 08 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलझनीय विवाद पूर्व एवं लंबित वाद सुलह योग्य मामलों का निष्पादन समझौता के आधार पर किया जाएगा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव रविशंकर के द्वारा आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अपने अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने में सहयोग करें । उन्होंने कहा है कि अधिकांश मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजें । मालूम हो की अगले माह 08 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में अधिकाधिक मामलों के निष्पादन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के अध्यक्ष चंद्रशेखर झा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिला सचिव रविशंकर द्वारा शुक्रवार को जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक वादों के निष्पादन हेतू दिशा निर्देश दिया गया । वही ससमय (नोटिस) सूचना निर्गत करने हेतू आवश्यक कदम उठाने की बात की । उन्होंने बैठक को संवोधित करते हुए कहा की पक्षकारों को समय सीमा के अन्दर सूचना प्रेषित की जाऐ । जिससे सुलह समझौता के आधार पर अधिकाधिक वादों का निष्पादन किया जा सके । उक्त मौके पर भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, दक्षिण ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि के पदाधिकारी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।