कुणाल कुमार
सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश के नेता लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में 08 सूत्री मांगों को लेकर सुपौल समाहरणालय गेट के सामने दिया धरना । वहीं धरना के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि जो पार्टी को शिवासी के लिए काम करेगी 2020 में कोसी वासी उसी को वोट देकर विजय बनाएगी साथ ही बताया कि कोसी क्षेत्र में जितने स्वास्थ्य उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े उसको जल्द से जल्द चालू किया जाए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।