समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूरे विश्व मे पौधा रोपण करने की अति आवश्यक और अनिवार्य रूप से जरूरत है ताकि आने वाले समय मे पानी की कमी और पर्यावरण और जलवायु परिवरवर्तन के प्रकोप से धरती की रक्षा की जा सके फिलहाल
प्रो0 नवीन कुमार की पोस्टिंग जंदाहा वैशाली में है ।
बिहार के समस्तीपुर के लाल ने अपने ऐसो आराम को छोड़ गांव की तरफ वापस लौट आये समाज और गांव की सेवा के लिए गरीबो की जरूरत को पूरी करना तो जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिहार के मुखिया का क्रान्तिकारी योजना जल जीवन हरियाली को प्रोत्साहन देते हुए समय समय पर अपने कॉलेज और समस्तीपुर जिला में पौधा रोपण का कार्य करते है।
बिहार सरकार में Bpsc पास कर अधिकारी के पद पर कार्यरत थे लेकिन नौकरी छोड़ समाज में सुधार लाने के मकसद से लगातार पौधारोपण करते है इसके दौरान आम एवं महोगनी"संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय मध्य विद्यालय बासुदेवपुर, कल्याणपुर, समस्तीपुर" में किया और लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर संदेश दिया । सेव ट्री द सेव फ्यूचर। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।