दीपक कुमार शर्मा
मोरवा/ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ताजपुर प्रखंड में मंगलवार की सुबह अभी-अभी हास्पिटल चौक के पास ताजपुर में हुआ सड़क हादसा । जिसमें एक दस वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गया । बताया जाता है की ताजपुर हॉस्पिटल चौक पर अज्ञात ट्रक ने 10 वर्षीय बच्चे को रौंदते भाग निकला,जानकारी के अनुसार मृतक ताजपुर फल मंडी का बच्चा है और मोहनदास के पोता है जिसे 10 वर्षीय ट्रक ने रौंदते हुऐ भाग निकला । जिसके कारण बच्चा का घटनास्थल पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी निकटतम थाने को दिया गया । घटनापरांत मृत बच्चे के शव को हास्पीटल चौक सड़क मार्ग पर रखकर स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की मौजूदगी नहीं हो सका । दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।