राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21जनवरी 2020 ) । जिले के ताजपुर प्रखंड के एल० के० भी० डी० कॉलेज में आइसा की 11 सदस्यीय कालेज कमिटी इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा एवं आइसा के प्रखंड सचिव जितेंद्र सहनी के प्रेक्षण में चुना गया । जिसमेंं आसिफ होदा ने नवमनोनीत अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया । वहीं मौके पर छात्र छात्राओं को कहा की आप लोग कालेज में जो भी जनसमस्या हो । उस पर आप लोग संगठित हो कर आंदोलन करें । आगे कहा कि देश की सरकार ने जो काला कानून एन आर सी, सी ए ए, एन पी आर से देश के अवाम को बड़ा खतरा हो सकता है । जिस तरह नोट बंदी के समय में तमाम भारत वासियों को लाईन में लगना परा था फिर एक बार सरकार आम अवाम को लाईन में खड़ा करने की साजिश सरकार कर रही है जो बिहार के छात्र नौजवान नहीं होने देंगे । अंत में जितेंद्र सहनी ने नई कालेज कमिटी को कहा की आप लोगों पर बाड़ी जिम्मेवारी दिया गया है बखुवी आप लोगों इस जिम्मेवारी को निभाएंगे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।