राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले में संचालित सरयुग महाविद्यालय के संस्थापक सरयुग प्रसाद वर्मा की 110 वीं जन्मदिवस समारोह महाविद्यालय परिसर हरपुर एलौथ के प्रांगण में आयोजित किया गया । समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के साथ साथ ही प्राचार्या विनिता वर्मा ने दीप जलाने के बाद माल्यार्पण कर किया । उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संवोधित करते हुऐ उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय का निर्माण वर्ष 83 में इनके द्वारा आस पास के गरीब निर्धन परिवार में शिक्षा का अलख जगाने को लेकर किया गया । इनकी सोच सर्वांगीण क्षेत्रों में शिक्षा का विकास कैसे हो, इसी सोच के तहत इस महाविद्यालय का निर्माण किया गया। आज वो नहीं है फिर भी उनके सोच को आगे बढ़ाने को लेकर महाविद्यालय परिवार तत्पर हैं । वहीं अतिथियों को बुके,शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों के पूर्व प्राचार्य के साथ ही ग्रामीणों ने स्व० सरयुग प्रसाद वर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया । उक्त अवसर पर विकास कुमार वर्मा, सोरेन कुमार वर्मा, विध्यानंद प्रसाद सिन्हा, पत्रकार जयशंकर प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार वर्मा, सुरेश कुमार राय, अनील, कुमार, प्रेमदीप कुमार, रालोसपा अध्यक्ष अनंत कुशवाहा सहित अनेकों गणमान्यजन मौजूद थे । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।