राजेश कुमार वर्मा
खानपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भाकपा माले 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रेममानंद सिंह की अध्यक्षता में खानपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया।धरने में सभा को निम्न कामरेडों द्वारा सम्बोधित किया गया ।
कॉ० सत्यनारायण महतो, प्रेमानंद सिंह, रामनाथ साह, राजेंद्र चौधरी, गौरीशंकर मिश्र, पांचू राम, सीताराम महतो, संतु राम, उमेश राम, कल्पु , शैल देवी, हीरा देवी, सुकुमारी देवी, शाहिदा खातून, डोमोनी देवी, सीता देवी, लालगिर महतो, रामप्रवेश महतो, अमित सहनी, हामिद अंसारी इत्यादि लोगों ने सभा को संबोधित किया।
इनलोगों की प्रमुख मांगों में
शोभन में वर्षो से बसे भूमिहीनों के कब्जे के जमीन को बेदखल करना बंद किया जाय तथा परचा देने सहित जल जीवन एवं हरियाली के आड़ में, गरीब मजदुर भूमिहीनों का घर उजाड़ना बंद करने के साथ ही नल जल योजना में भारी घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं बछौली पंचायत के वार्ड 04 में वंचित परिवारों को नल जल योजना से शीघ्र जोड़वाने इत्यादि के साथ ही CAA, NRC एवं NPR को बिल वापस लेने सहित खानपुर प्रखंड में नवनिर्मित 30 बेडों वाले अस्पताल में बिजली , पानी, बॉउंड्री वॉल एवं सुयोग्य डाक्टरों के साथ ही जरुरी सुविधाओं की व्यवस्था अविलम्ब करने के साथ ही समूची सुविधा चालू करवाने के साथ ही किसानो के खेती की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करने सहित बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने के साथ ही वर्षों से लंबित लोगो का वृद्धा पेंशन का प्रतिमाह भुगतान करने के साथ साथ मनरेगा मजदूरों को सालो भर काम की गारंटी के साथ न्यूमतम मनरेगा मजदूरी 500 /- रूपये प्रतिदिन देने सहित पर्चाधारियों को जमीन पर कब्ज़ा दिलाने सहित सरकारी भूमि पर बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने के अलावे भूदान एवं सीलिंग के जमींन को जब्त कर भूमिहीनों के बीच वितरण करने के साथ ही खानपुर बाजार के जर्जर सड़क को दुरुस्त करने सहित
खानपुर उत्तरी में बने हुए शौचालय के प्रोत्साहन राशि से वंचित लोगों के प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान करने के साथ ही शोभन पंचायत वार्ड 01 के मृतक के बिधवा डोमनी देवी को अपना तथा अपने बच्चों के परवरिश हेतु 10 कट्ठा जमीं मुहैय्या कराने के साथ ही खानपुर उत्तरी के डीलर गुलाब देवी द्वारा कम राशन उपभोक्ताओं को देने की , जाँच कर कार्रवाई करने की मांग प्रमुख है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।