राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इनदिनों अपराधियों का वर्चस्व कायम हो चुका है । इसलिए यहां पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 17 लाख रुपए लूट कर आराम से रफुचक्कर हो गया । मिली जानकारी के अनुसार चकमहेशी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में स्थित फायनेंस कम्पनी से हुऐ लाखों रूपये लूट की है । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कई हथियार बंद अपराधी ऑफिस के खुलते ही घूसे और हथियार दिखाकर पैसा लूट लिया । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची है और घटना के बारे में कर्मियों से पूछताछ कर रही है ।
इस घटना के बाद कर्मियों में दशहत का माहौल बना हुआ है । यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है किस अपराधी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं मौकाएवारदात पर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया की घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। संवंधित अपराधियों की जल्द से जल्द शिनाख्त कर लिया जाएगा । वहीं मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक विक्रम आचार्य के साथ सदलबल पुलिस कर्मी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।