अपराध के खबरें

19 जनवरी को होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सांसद विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए एवं मॉक ड्रिल के रूप में मानव श्रृंखला का निर्माण की


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिला के समाहरणालय सभागार में
आज 04 जनवरी 2020 को दिनांक 19 एक 2020 को होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के तैयारी के क्रम में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सांसद रामनाथ ठाकुर विधायक राम बालक सिंह , विधायक वारिसनगर अशोक कुमार मुन्ना , जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता जी जिलाध्यक्ष लोजपा, जिला अध्यक्ष जदयू, जिलाध्यक्ष भाजपा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गई। वहीं इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया की जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण में पूरी तन्मयता के साथ भाग लेने की कृपा करेंगे तथा अपने सभी लोगों को जागरूक करते हुए इस अभियान में जुड़ने का सार्थक प्रयास करेंगे । वहीं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी को यह आश्वस्त किया गया की होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में अपने सभी लोगों के साथ भाग लेंगे एवं अधिकाधिक संख्या में लोगों को इस अभियान में साथ लाएंगे । आज की बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने अपने प्रखंडों में बनने वाले रूट के बारे में माननीय उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया गया जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एवं उनके साथ संवाद कायम कर इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सहयोग लेंगे । वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की 732 किलोमीटर समस्तीपुर जिला में बनने वाली मानव श्रृंखला के लिए 14 लाख 64 हजार लोगों की भागीदारी होगी जिसमें कक्षा पांच से ऊपर के छात्र-छात्राएं जीविका दीदी सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कृषि सलाहकार प्रखंड स्तरीय सभी पर्यवेक्षक एवं कर्मी साक्षरता के सारे कर्मी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि भाग लेंगे इस मानव श्रृंखला के लिए पर्याप्त संख्या में सरकारी एवं प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है सुरक्षा व्यवस्था के तहत ट्रैफिक प्लान भी बनाया जा रहा है प्रत्येक 100 मीटर पर 1 सब सेक्टर पदाधिकारी तथा 1 किलोमीटर पर 2 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है इसके लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता नगर विकास के कार्यपालक पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है.आज मानव श्रृंखला बनाकर मॉक ड्रिल भी समाहरणालय परिसर में किया गया । इसमें समाहरणालय के सभी कर्मी सारे पदाधिकारी स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं उपस्थित सांसद एवं विधायक शामिल हुए । इस मॉक ड्रिल का ड्रोन कैमरा से चित्र लिया गया आने वाले दिनों में इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कई बड़े इवेंट भी किए जा रहे हैं जिसमें साइकिल रैली मोटरसाइकिल रैली मशाल जुलूस मेहंदी प्रतियोगिता भी शामिल है । उपरोक्त जानकारी अपर समाहर्ता बालमुकुंद प्रसाद सह सूचना पदाधिकारी के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live