गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. इसी जश्न का बिहार में एक अजब नजारा देखने को मिला जहां बिहार की मंत्री बीमा भारती ने अपने भाषण में कहा, भारत का संविधान 1985 में लागू हुआ था. बीमा बिहार पूर्णियां के रुपौली से विधायक और बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं.
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती ने कहा कि देश का संविधान 1985 में लागू हुआ. एक बार अटकने के बाद उन्होंने कहा कि देश में संविधान 1955 में लागू हुआ. बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं. वे समस्तीपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं.बीमा भारती पढ़कर भाषण दे रही थीं. फिर भी ग़लती कर गईं. अब इसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बीमा भारती ने निर्दलीय विधायक के रूप में राजनीतिक करियर शुरू किया था. 2000 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय जीता था. बीमा भारती बाद में RJD में चली गईं. 2005 आते-आते भारती ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. 2005 के चुनाव में वह लोजपा के शंकर सिंह से हार गई. इसी साल JDU से चुनाव लड़ा और जीत गईं. बीमा भारती ने 12वीं तक पढ़ाई की है. पहली बार उन्हें 2010 में मंत्री बनने के मौका मिला. 2015 में सरकार बनने के बाद वे मंत्री नहीं बन पाई थीं हालांकि कैबिनेट विस्तार के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया.