राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । 19 जनवरी 20 को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर आज दिनांक 07 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला की तैयारी के क्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल हरपुर ऐलॉथ से पटेल मैदान समस्तीपुर तक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने रवाना करते हुए स्वयं भी साइकिल रैली का हिस्सा बने । वहीं मानव श्रृंखला के तैयारी के मद्देनजर डीएवी हरपुर ऐलॉथ से पटेल मैदान तक साइकिल रैली आयोजित हुई । इसमें 1000 से अधिक साइकिल सवार छात्र छात्राए शामिल हुए । वहीं इस रैली में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी भी शामिल हुऐ । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।