अनुप नारायण सिंह
तरैया/सारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रखंड के नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्द्री के परिसर में आगामी 2 फरवरी 2020 को होने वाले विराट हिंदू महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को समिति के सदस्यों की एक बैठक तरैया के रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर परिसर में हुई जिसमें इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ सफल बनाने के लिए कार्यसमिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन करके सभी लोगों को यथोचित दायित्व सौंपा गया।बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मनीष ने कहा कि इतने वृहत स्तर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियों के लिए अब समय बहुत कम रह गया है। इसलिए आप सभी पदाधिकारियों से आग्रह है कि अपने – अपने दायित्व का निर्वहन समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा मौका है की किसी भी राजनीतिक पार्टी के झंडे के बिना सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर सभी जाति वर्ग के लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम होने जा रहा है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे क्षेत्र के प्रबुद्ध जन एवं ग्रामीण जनता राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर हिंदुत्व के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा मुझे अध्यक्ष तो बना दिया गया इस दायित्व के निर्वहन के लिए हर संभव मेहनत करूंगा। लेकिन यह कार्य समिति ही मेरी भुजाएं हैं इसीलिए कार्य सफल तभी होगा जब सभी भुजाएं लगन पूर्वक कार्य करेंगी।वहीं आयोजन समिति के तरैया प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में अब यह आवश्यक हो गया है कि हम हिंदू जाती पाती और राजनीति से ऊपर उठकर हिंदुत्व के लिए सोचें और इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है।मौके पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर ज्वाला प्रसाद, सचिव शीला नाथ सिंह, प्रचारक श्रीकांत सिंह एवं प्रमोद सिंह, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष सोमनाथ सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।