सकरा/मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राजद ने "चुनावी बॉन्ड" के जरिए भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा मिलने से जुड़ी खबर को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग की आपत्तियों की उपेक्षा कर रही है l
सकरा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक लालबाबू राम ने कहा है कि ‘भाजपा को मार्च 2018 में जारी हुए 6,128 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड का 95 फीसदी मिला l भाजपा सरकार रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग की आपत्तियों को खारिज करती है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘चुनावी बॉन्ड जारी करने में प्रधानमंत्री की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं । स्टेट बैंक का झूठ अब पकड़ा गया है l सकरा विधायक ने सवाल किया, ‘मीडिया चुप क्यों है. ? कोई शोरगुल नहीं, कोई चर्चा क्यों नहीं है.?’ । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।