अपराध के खबरें

भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2020 के तहत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को भूकंप आने पर बचने के साथ ही भूकंप के आने पर क्या करें ,क्या न करें के बारे में विस्तार से मंचन किया गया

 राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समस्तीपुर के तत्वावधान में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा के सहयोग से भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2020 के अवसर पर प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय कर्पूरी ग्राम के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को भूकंप से बचने एवं भूकंप के आने पर क्या करें , क्या न करें के बारे में विशेष रूप से बताया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर समाहर्ता , आपदा प्रबंधन, समस्तीपुर श्री विनय कुमार ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आपदा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती सुप्रिया कुमारी , जिला परिवहन पदाधिकारी, समस्तीपुर , प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रशाशनिक पदाधिकार मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मोहन मुकुल ने की। धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।इसके बाद दूसरी ओर मंडल कारा समस्तीपुर में भी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आशा सेवा संस्थान के सहयोग से नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन बंदियों के बीच में किया गया। जहँ बंदियों को नाटक के द्वारा भूकंप से बचाने के उपाय एवं एवं भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल कारा अधीक्षक श्रीमती ज्ञानिता गौरव ने किया ।संचालन कारा उपाधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने किया मुख्य अतिथि के रुप में सुप्रिया कुमारी , जिला आपदा कार्यक्रम पदाधिकारी ने भाग लिया । इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने लोगों को भूकंप आने पर उससे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से बताने का काम किया मौके पर द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार, स्वामी विवेकानंद के सचिव अमित कुमार एवं प्रगतिशील सेवा संस्थान के सचिव श्याम कुमार उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live