राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।जिला आपदा प्राधिकरण, समस्तीपुर के द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2020 का आयोजन आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान में
ईडेन पब्लिक स्कूल, बलभद्रपुर, दूधपुरा समस्तीपुर में किया गया । इस कार्यक्रम के तहत
भूकंप सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यशाला/ मानव श्रृंखला/ निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता/ संकल्प समारोह/ नारा लेखन एवं मॉक ड्रिल कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार ने की। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन वरीय शिक्षक श्री अजय कुमार ने किया। मौके पर
आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए भूकंप से पूर्व ,भूकंप के समय और भूकंप के बाद की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
साथ ही भूकंप आने पर झुको , ढको और पकड़ो को लेकर मॉक ड्रिल करवाया गया। निदेशक ब्रज किशोर कुमार ने भूकम्प रोधी मकान निर्माण की जानकारी बच्चों को दी । इस अवसर पर बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला भी बनाई गई । इसके बाद सचिव अमित कुमार वर्मा द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शपथ भी दिलवाया।
। वहीं इस मौके पर आकृति, विभा, आशा, नेहा , अजय कुमार , बैधनाथ कुमार, शुशील कुमार, पिंकी एवं कोमल कुमारी आदि उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर कुमार ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।