रोहित कुमार सोनू
मिडल क्लास को बचत करने की भी चिंता है तो महंगाई से कैसे निपटें, यह भी एक बड़ा विषय है. सरकार के सामने कई तरह की आर्थिक चुनौतियां भी हैं. ऐसे में मिडल क्लास को इस बजट से कितना फायदा होगा. इसे समझना जरूरी है. सरकार के पास अभी घटती जीडीपी ग्रोथ एक बड़ी चुनौती है. इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, खराब इन्वेस्टमेंट सेंटिमेंट और गिरता कंज्यूमर कॉन्फिडेंस भी बेहद अहम हैं. सरकार को सुस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले जरूरी कदम उठाने होंगे. सरकार के सामने मुख्य दो बड़ी चुनौतियां-धीमा टैक्स का कलेक्शन और सुस्त अर्थव्यवस्था है. सरकार के लिए कंजम्पशन को बूस्ट देना बेहद जरूरी है. इन सबके बाद भी मिडल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव होम लोन ब्याज पर टैक्स छूट सेक्शन 80C में बढ़ेगी खत्म होने की उम्मीद जैसी कई मांगें हैं जिनको लेकर उन्हें भरोसा है कि ये मांगें बजट में पूरी हो सकती हैं.