अपराध के खबरें

वन विभाग 20 जनवरी से पूर्व जंगली जानवरों के खात्मे के लिए अभियान चलाए


आसीफ़ रजा
                                     मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।                           
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में जंगली जानवर के आतंक को समाप्त करने के लिए वन विभाग द्वारा की गई घोषणा पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी उज्जवल कुमार सिंह से मिला। किसान प्रतिनिधियों ने उनसे वन विभाग के नकारात्मक रवैया पर एतराज जताते हुए उनसे जंगली जानवर के सफाया के लिए पहल कर शीघ्र अभियान चलवाने का आग्रह किया । मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को तलब किया । वहीं उनसे 30 दिसंबर को किसान प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय को तुरंत लागू करने को कहा। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जंगली जानवर नीलगाय, घोरपरास, जंगली शुगर जैसे जानवर को सरकार के द्वारा संरक्षण सूची से बाहर किए जाने की जानकारी आम लोगों को हो इसके लिए 5 दिनों के अंदर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार करने का वादा किया। वहीं उन्होंने 15 तारीख तक जिले में जंगली जानवर को मारने के लिए शूटर को आने की भी बात कही। साथ ही फसल क्षति के मुआवजा के मामले में त्वरित कार्रवाई हो इसके लिए वन विभाग के कार्यालय में स्पेशल सेल 03 दिनों के अंदर कार्यरत कराने का भी बात कहीं । वन प्रमंडल पदाधिकारी के इस वक्तव्य पर किसान प्रतिनिधियों ने करा ऐतराज जताते हुए कहा कि आपके द्वारा 15 जनवरी से पूर्व अभियान चलाने की बात कही गई थी। लेकिन आपने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है । हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते । किसानों के उग्रता को देखते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी ने किसानों से वन प्रमंडल पदाधिकारी को 20 जनवरी तक समय देने को कहा। किसान प्रतिनिधियों ने उनके आग्रह पर अपने आंदोलन को 20 जनवरी तक स्थगित करने की घोषणा की। मौके पर ही किसान प्रतिनिधियों ने कहा की यदि 20 जनवरी से पूर्व इन जानवरों को मारने के लिए अभियान नहीं चलाया गया तो 21 जनवरी से किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे और इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन और वन विभाग पर होगा। वहीं उक्त बैठक में शामिल लोगों में पूर्व मंत्री अजीत कुमार, भोलानाथ झा, नागेंद्र चौधरी ( सेवानिवृत्त डीआईजी), ( वीरेंद्र राय उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक), चंदेश्वर चौधरी , नरेंद्र सिंह, शिव चंद्र प्रसाद कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर सिंह , जिला कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष शम्स तबरेज, मुजफ्फरपुर एसडीपीआई जिला महासचिव मोहम्मद कादिर, राधेश्याम सिंह, नवल ठाकुर , पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार (लालू ) सहित कई किसान नेता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live