अपराध के खबरें

23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 में बिहार टीम हुआ रवाना


अमित कुमार यादव

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राष्ट्रीय उत्सव 2020 लखनऊ हेतु बिहार से नोडल विश्वविद्यालय,
ल०ना०मि०विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता ने विश्ववविद्यालय के जी०एम०आर०डी० महाविद्यालय के अँग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं युवा महोत्सव बिहार के दल नायक डॉ लक्ष्मण यादव एवं जी०एम०आर०डी० कॉलेज के अजय कुमार एवं सुजाता कुमारी, सी०एम०कॉलेज से शिवम कुमार झा, के०एस० कॉलेज दरभंगा से संस्कृति और रागिनी ऋद्धि।विश्वविद्यालय से पाँच सदस्यीय टीम को रवाना किया। जी०एम०आर०डी० कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो०रामागार प्रसाद ने भी दल नायक समेत अजय, सुजाता को महाविद्यालय से 9.30 बजे पूर्वाह्न सम्मानपूर्वक विश्वविद्यालय के लिए रवाना किया।मौके पर सभी शिक्षक , कर्मचारी एवं छात्रों निखिल , दिग्विजय , उदय, गुड्डू, रविंद्र, पिन्टू, अरमान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्ववविद्यालय परिवार की और से सभी टीम सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकानाएं दिया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live