अपराध के खबरें

वार्ड पाषर्द निकला दलाल,विकलांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांगे 2500,बृद्ध की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार


अमरदीप नारायण प्रसाद/राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर सदर अस्पताल में विकलांग सर्टिफिकेट बनाने वाला दलाल निकला वार्ड पार्षद । समस्तीपुर में वार्ड पाषर्द निकला दलाल, विकलांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांगे 2500,बृद्ध की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार । बिंदेश्वर पासवान पिता स्वर्गीय मंगल पासवान जो हासोपुर वार्ड 6 थाना खानपुर के रहने वाले हैं वह अपने पत्नी करेकी देवी पति बिंदेश्वर पासवान के साथ विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल आए लेकिन विजय कुमार पिता राजेंद्र साह जो बख्तियारपुर वार्ड 7 थाना चकमेहसी के वार्ड पार्षद हैं उनके द्वारा पीड़ित परिवार से 2500 की राशि मांगी गई थी लेकिन लास्ट में 1500 लिया गया । जब विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बना तो पीड़ित परिवार ने उस आदमी को देखते ही शोर मचाया ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी के द्वारा वार्ड पार्षद को पकड़ा गया सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी दलाल को पकड़ सदन मैनेजर विश्वजीत सिंह आनंद के पास ले गए सदर मैनेजर के द्वारा जांच कर नगर थाने की सूचना दी गई । उसके बाद गिरफ्तारी हुई ।अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live