अपराध के खबरें

खुशखबरी:25000 सहायक शिक्षकों की सैलरी बढ़ी

रोहित कुमार सोनू
25 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने इनके लिए वेतनवृद्धि देने का आदेश जारी किया है। यह वेतनवृद्धि बिहार के राजकीयकृत, मिडिल, हायर सेकंडरी और कन्‍या माध्‍यमिक स्‍कूल के सहायक शिक्षकों एवं प्रधानाध्‍यापकों को मिलेगी। सरकार ने यह फैसला रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्‍नयन योजना (MPCP) 2010 के प्रावधानों के तहत लिया है। वेतनवृद्धि के इस आदेश के बाद से सरकरी शिक्षकों में खुशी का माहौल है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह वेतनवृद्धि राज्‍य वेतन आयोग की गत 6 मार्च, 2019 को की गई अनुशंसा के आधार पर तय की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।अधिसूचना के मुताबिक 1 जनवरी, 2009 के पूर्व 20 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले तथा जिनका 4 मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है, उन्हें 1 जनवरी 2009 से एमएसीपी का ग्रेड-पे अनुमान्य होना चाहिए और उसका वास्तविक लाभ 4 मार्च 2014 से देय होगा। वैसे शिक्षक जिनकी सेवा 1 जनवरी 2009 से 4 मार्च 2014 के बीच पूरी होती है और जिन्हें 4 मार्च 2014 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत हैं, उन्हें इस अवधि में देय तिथि से एमएसीपी के लिए अनुमान्य ग्रेड-पे के आधार पर नोशनली गणना की जाएगी। इनके लिए भी वास्तविक लाभ 4 मार्च 2014 से की तिथि देय होगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live