अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में चंद्रमुखी टीवीएस बघड़ा एवं गंगाजली जहुरी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर, नमामी गंगे के समस्तीपुर जिला कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार साहू ने अपने आवासीय परिसर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के गरीबों, असहायों एवं विधवा के बीच 251 कंबल का वितरण किया । लगातार तीन वर्षों से श्री साहू यह पूण्य के काम करते आ रहे हैं । मौके पर महेश्वर राय, हरिनाथ सिंह, आकाश दीप, सुरजदीप, चंद्रमुखीदीप सहित कई लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।