अपराध के खबरें

समस्तीपुर के शिवाजीनगर के सरहिला गांव में संध्या में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया पत्नी 25 वर्षीय नेहा देवी को गोली मारकर किया हत्या


अमरदीप नारायण प्रसाद

शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।समस्तीपुर के शिवाजीनगर के सरहिला गांव में संध्या में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया पत्नी 25 वर्षीय नेहा देवी को गोली मारकर किया हत्या ।
 समस्तीपुर में लगातार हत्या की दौर जारी है, हर दिन किसी न किसी को अपराधियो का गोली का शिकार बनना पड़ता है।
समस्तीपुर के शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र में मंगलवार की संध्या में बेखौफ अपराधियों के एक महिला को गोलियों का शिकार बनना पड़ा । मृतक नेहा देवी 25 वर्ष पति सिद्धार्थ सौरभ, ग्राम बेलसंडी तारा अपने मौसी के यहां पति पत्नी दोनों आए थे ।सरहिला गांव में गोविंद मंडल के यहां 02 दिन पूर्व उनके आए थे । अपराधी द्वारा गोली चलाया गया जो सिद्धार्थ सौरव के पत्नी नेहा देवी के सिर में लगा । गोली से जख्मी होने पर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था की रास्ते में हघ दम तोड़ दिया । जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सौरभ उर्फ राहुल पर दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को दलसिंहसराय में भी गोली चलाई गई थी। जिसमें वो घायल हुआ लेकिन बाल-बाल बच गया । फिर आज देर शाम सिद्धार्थ सौरव पर अपराधियों द्वारा गोली चलाए गई जो नेहा के सिर में गोली जा लगी और उसकी मौत हो गई । जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे । इसके साथ ही घटना के मामले की छानबीन कर रहे है । वहीं मृतक के पति सिद्धार्थ सौरव पुलिस के नजदीक अपना बयान दर्ज करवाया। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है । पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश का मामला लगता है । जिससे बारम्बार अपराधी द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live