अपराध के खबरें

27 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव श्रृंखला--प्रिया


उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खातुआहा में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखण्ड के कर्मियों की बैठक आयोजित

धर्मविजय गुप्ता

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खातुआहा में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज़ प्रथा की समाप्ति एवं बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन में 19 जनवरी 2020 को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर आज प्रखण्ड के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों की एक बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली मानव जीवन से जुड़ा हुआ है।शुद्ध जल, स्वछ हवा एवं भोजन के बिना जीवन सम्भव नहीं है।अतः नई पीढ़ी को बचाने हेतु जल संरक्षण करना एवं अधिक से अधिक पौधा लगाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु प्रखंडक्षेत्र में कुल 27 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सेक्टर पदाधिकारी, सब सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि हर एक किलोमीटर की दूरी में श्रृंखला बनाने के लिए 2000 मानव बल की आवश्यकता होगी जिसे पूरा करने के लिए आवश्यक जागरूकता अभियान चलाया जाय।इसके लिए प्रखंडक्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ जीविका से जुड़े लोगों का भी सहयोग लेने को कहा गया।
कार्यक्रम को अंचलाधिकारी मो रियाज़ शाहिद, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी त्रिलोकी ठाकुर, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार, बी आर पी श्याम कुमार पांडेय, शिक्षक लाल बाबू,रूदल कुमार, न्याय सचिव दिलीप कुमार राम,आगा खान के मास्टर ट्रेनर मो मेराज़, जीविका के उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया एवं 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला को सफल बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ गिनीज़ बुक में बिहार का नाम दर्ज कराने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,कृषि समन्वयक नीरज कुमार, ,जी पी एस ठक्कन राम,कनीय अभियंता रमाकांत पासवान,एल एस ज्योति कुमारी, स्वेता कुमारी, मधु कुमारी, बी आर पी राजीव कुमार झा,मो सब्बीर अहमद,संकुल समंवयक रंजीत कुमार राय,परमानंद साहनी,सुबोथ साहनी,शिक्षक मो सैय्यद अली, मो एजाज अहमद, मनमोहन चौधरी, बिपिन कुमार ठाकुर,किसान सलाहकार ललित कुमार साहनी के अलाबा आँगन वाड़ी सेविका,विकास मित्र,न्याय सचिव,ए एन एम ,आशा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live