अपराध के खबरें

एन० एच० 28 सड़क मार्ग पर ट्रक और मैजिक पलट जाने के कारण लगी वाहनों की लम्बी कतारें, घंटों मुख्य मार्ग पर यातायात हुआ बाधित



दीपक कुमार शर्मा

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । एन० एच० 28 सड़क मार्ग पर ट्रक और मैजिक पलट जाने के कारण लगी वाहनों की लम्बी कतारें, घंटों मुख्य मार्ग पर यातायात हुआ बाधित । जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर बंगरा थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल मुर्गीया के पास एन० एच० 28 सड़क के बीच अनियंत्रित ट्रक एवं मैजिक मालवाहक पलट गई। चालक खलासी को स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाल कर जख्मी हालत में उसे रेफरल हास्पिटल में लाया गया । जिसे डाक्टरों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया। जख्मी होने वाले में रत्नेश कुमार पटेल( उम्र 2 7), पिता बैधनाथ पटेल एवं संजीव कुमार पटेल ( उम्र 36) पिता नागेश्वर पटेल जो मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बिद्दूपुर के निवासी बताऐ जाते है। वाहन पलटने के कारण सड़क मार्ग में बड़े छोटे वाहनों की लम्बी कतारें लगी । वहीं इससे घंटों यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live