आरा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। आरा के स्मृति सेमिनार हॉल में स्पेक्ट्रम महामेधा टैलेंट सर्च अभियान का सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मेडिकल इंजीनियरिंग परीक्षाओं के तकनीकी पक्ष को समझा।
स्पेक्ट्रम महामेधा टैलेंट सर्च अभियान बिहार के प्रतिभा संपन्न छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का संकल्प ले चुका है । स्पेक्ट्रम संस्थान की तरफ से पूरे बिहार में प्रारंभ किए गए महामेधा टैलेंट सर्च अभियान के तहत 29 जनवरी को आरा में स्मृति फूड प्लाजा सेमिनार हॉल (करमटोला पेट्रोल पंप के पास) सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें आरा जिले के बच्चे भाग लेकर मेडिकल और इंजीनियरिंग के तैयारी संबंधी समस्याओं का एक्सपर्ट से सीधा समाधान किया। आयोजित सेमिनार में इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों ने भाग लिया । जिन्हें उनके मेधा के आधार पर तत्काल स्कॉलरशिप प्रदान किया गया ।
स्पेक्ट्रम मैथमेटिकल ओलंपियांड 2020 के माध्यम से स्पेक्ट्रम एकेडमी एडुसोल्यूशन बिहार के जिलों में तलाश रहा है मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने की मंशा रखने वाले प्रतिभा संपन्न छात्रों को जो आर्थिक कारणों से डाक्टर और इंजीनियर बनने से वंचित रह जाते हैं। बिहार के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की टीम जिसमे बिहार के टॉप शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा (dkm sir) मैथ, कुमार सौरभ(krs sir) फिजिक्स, एम करीम केमिस्ट्री, सुरेंद्र जायसवाल (sj sir)केमिस्ट्री प्रभात कुमार (pk sir)बायोलॉजी शामिल है, बिहार के जिलों में टैलेंट सर्च अभियान चलाकर प्रतिभा संपन्न छात्रों को तलाश रहे, जिन्हें स्पेक्ट्रम एकेडमी एडु सॉल्यूशन बोरिंग रोड पटना में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी।इस महा टैलेंट सर्च अभियान में इस वर्ष सीबीएसई आईसीएसई बिहार बोर्ड में दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हो सकते हैं जिनके लिए बिहार के 38 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस महा टैलेंट सर्च अभियान का इवेंट पार्टनर अरनव मीडिया एंड इंटरटेनमेंट है। अनूप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।