राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समस्तीपुर शहर में
31वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग समस्तीपुर के द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी भवन में किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया । वहीं जिला मोटर वाहन निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, जिला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू , आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार, द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार, युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार, हंस ज्योति सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुमार, कर्ण रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक केशव कुमार, नवीन कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस निःशुल्क जाँच शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराया । वहीं शिविर में बताया गया कि 17 जनवरी,20 को चश्मा वितरण किया जायेगा । जिन्हें दृष्टि दोष होगा।डॉ० पवन कुमार ने सभी लोगों के नेत्रों की जाँच की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।