राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर, जिला परिवहन विभाग, समस्तीपुर के मार्गदर्शन में आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंडल कारा समस्तीपुर में जागरूकता कार्यशाला शपथ समारोह का आयोजन किया गया । आगत अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल कारा अधीक्षक श्रीमती ज्ञानिता गौरव ने की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि जेल से निकलने के बाद ट्रैफिक नियमों का पालन करे । बिना हेलमेट के गाड़ी नही चलाए। इस मौके पर प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा कि जब भी कोई चार पहिया वाहन चलाये तो अपनी सीट बेल्ट को लगा लेना चाहिए। कार्यशाला के बाद सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का शपथ अमित कुमार वर्मा ने दिलवाये। मौके पर ईडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार ने भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया और सड़क सुरक्षा के बारें में विस्तृत रूप से बताया । वहीं मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।