राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग समस्तीपुर के मार्गदर्शन में चेतना सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में टेण्डर हार्ट स्कूल काशीपुर समस्तीपुर में जागरूकता कार्यशाला, शपथ समारोह, एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता टेण्डर हार्ट स्कूल काशीपुर, समस्तीपुर के निदेशक श्री प्रियदर्शन ने तथा संचालन श्रीमती स्वीटी सिन्हा ने किया। विषय प्रवेश कराते हुये चेतना अध्यक्ष डॉ० मिथिलेश कुमार ने कहा कि आये दिन हमारे आस-पास के सड़कों पर दुर्घटना घटित होती हैं और लोग आसमयिक काल का ग्रास बनते हैं। लोगों को सड़क पर चलने व नियमानुसार गाड़ी चलाने की जानकारी प्रदान कर सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है।कार्यशाला को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट के हमें गाड़ी नहीं चलाना चाहिए । अपने अध्यक्षीय संबोधन में टेण्डर हार्ट स्कूल के निर्देशक श्री प्रियदर्शन ने कहा कि जब भी कोई चार पहिया वाहन चलाये तो अपने सीट बेल्ट को लगा लेना चाहिए।इसके बाद उन्होंने बच्चों को शपथ भी दिलवाये। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।
पी० सी० चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू, पी० के० मिश्रा, सुमीत, मिथिलेश कुमार आदि शिक्षक व अंकित कुमार , सौम्या, आशा, रूपम , डोली, सुमन, शेखर, आरती, विभा, नेहा , रमेश आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।