राजेश कुमार वर्मा
नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
मोहित अरोड़ा की 360 एडवरटाइजिंग कम्पनी ने एचबी इंडिया 2020 का पाँचवा सीज़न बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया।इस पाँचवें सीज़न में अलग अलग तरह के कला आयोजित किया गया। सारे प्रतियोंगिताओ में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ चढ़ कर दिखी। मिस एथनिक और मिस स्माइल का ताज बिहार की कशिश झा ने ले झपटा।कशिश झा बिहार के पटना से आती है और वो ये ताज पाकर बहुत ही ख़ुश है और शुक्रगुजार है मोहित अरोड़ा की कम्पनी का। शो ऑर्गनाइजर मोहित अरोड़ा डिरेक्ट 360 एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन जो 2013 से ही इंडिया में दे रहा है सुपर हिट शो दे रहे हैं मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया 2020 सीजन 05 का आयोजन हुआ जिसमें हर राज्य से करीब 100 बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को जज किया मिसेज पूजा मल्होत्रा, मिसेज उपासना यादव, मिस माही चौधरी, मिस सलोनी पाठक, मिस आकर्शिका गोयल, मिसेज संगीता लूथरा एवं मिस्टर उमंग अग्रवाल ने।सेलिब्रटी गेस्ट रोहित खंडेलवाल,चीफ गेस्ट सनी सिंह 90 भाई स्पेसल गेस्ट नेहा काला, रोबिन सिंह,टिकटोक स्टार रहमान शेख, उर्फ हानि अरशद खान, मिस्टर गाज़ियाबाद, मिस एलेक्स मप्लेना, शो डिरेक्टर नंदनी सिंह राजपूत, शो कोडिनेटर रेणु माशूम, कल्पना, भावना,अनुराग, कार्तिक, मीडिया पार्टनर हेड राज कुंद्रा, सोशल मीडिया हैन्डल कुन्दन जैसवाल, मिस्टर प्रणय ग्रूमर, कोरियोग्राफर सूफी साबरी, प्रोडक्शन हेड विपिन सैनी कार्यक्रम के मिस्टर कैटेगरी के विनर रहें विनय प्रताप सिंह (राजस्थान) 01 रनर अप रहे विपुल विट्ठल (पंजाब), 02 रनर अप रहे सन्नी संतोष मैदांकर (नागपुर) एवं सोनू सिंह (दिल्ली), 03 रनर अप रहे शैलेश (फरीदाबाद)।
मिस की श्रेणी में विनर रहीं मयूरी (नागपुर) 01 रनर अप रहीं अंजलि रोहतक एवं वंशिका (दिल्ली)
02 रनर अप रहीं माही (हरिद्वार) 03 रनर अप रहीं स्वाति (दिल्ली) मिसेज की श्रेणी में विनर रहीं पूजा (बंगलौर), 01 रनर अप रहीं जैस्मीन (पंजाब) 02 रनर अप ज्योति मन्हास (भोपाल) 03 रनर अप रहीं हेमलता (नागपुर)। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और मेकअप टीम रहे डिजाइनर आलम, डिजाइनर मनीषा, डिजाइनर सलिल, डिज़ाइनर मनीषा झांब, एमएसक्यू, साधना तिवारी, डिजाइनर नाजिम अली खान शो स्टॉपर रोहित खंडेलवाल के साथ। मेकअप संयोजक रहें - बंटी एंड टीम, सूरज एंड टीम व हेमा एंड टीम। सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहें - मिस्टर रोहित खंडेलवाल मिस्टर वर्ल्ड 2016, अरशद खान मिस्टर गाजियाबाद एवं एलेक्स माप्लीना। इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया मोहित अरोरा 360 एडवरटाइजिंग ने जो कि 2013 से संचालित है। 05 साल से ये इंडिया में सुपर हिट शो दे रहें हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।