राजेश कुमार वर्मा
शिवहर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कपड़ा व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमला कर अपराधी ने ₹36000 रुपये लेकर हुआ चम्पत । पीड़ित ने थाने में लगाया गुहार । शिवहर जिला थाना क्षेत्र के चंदन कुमार मिश्रा ग्राम फतहपुर निवासी ने शिवहर थाना में आवेदन देकर अपने ऊपर हुए जानलेवा हवा एवं लूट की घटना के संदर्भ में जानकारी दिया है।
चंदन कुमार ने अपने आवेदन में दर्शाया है की मैं कपड़ा दुकान में कपड़ा पहुंचाता हूं । बकाया रुपए वसूली कर दिनांक दिनांक 10 जनवरी 2020 को समय शाम के 5:30 बजे करीब घर लौटने के दौरान फतेहपुर स्थित ब्लिस्टर कोचिंग सेंटर के बगल वाली सड़क पर अमलेश कुमार पांडे, मनीष कुमार पांडे, नंद किशोर पांडे इत्यादि ने हमें घेर कर लोहे के रॉड से मेरे सीने में मारा जिससे मैं घायल हो गया । मेरे सीने से खून बहने लगा लात घुसे से मारने लगा । वहीं मारपीट के कारण बेहोश हो गए। मेरे जेब से ₹36000 लेकर भाग गया । हल्ला होने पर आसपास के लोगों द्वारा मेरे घर के परिजनों को खबर किया गया । जिसके बाद शिवहर सदर अस्पताल में एडमिट कर इलाज कराया गया है । इस विषय पर शिवहर थाना के थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर सुदामा राय से पूछे जाने पर बताया कि घटना का जांच कर कार्रवाई की जा रही है । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।