राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । न्याय प्रिय देवता शनि 382 वर्ष बाद मौनी अमावस्या पर मकर राशि मे प्रवेश कर रहे है! इससे पूर्व 26 जनवरी 1637 मे मौनी अमावस्या पर शनि का मकर राशि मे प्रवेश हुआ था ।
अब 29 अप्रेल 2022 को शनि देव राशि बदलेंगे और कुम्भ मे प्रवेश करेंगे!
आज मध्य रात्रि को शनि राशि बदल रहे है! कुम्भ पर साढ़े सात्ती और मिथुन और तुला पर ढैय्या लग रहा है!
पूरे ढाई वर्ष तक 12 में से साथ राशि शनि से पूरी तरह प्रभावित होगी!
माघि अमावस्या शुक्रवार के संयोग पर शनि चंद्रमा के बहुत नजदीक आयेंगे, चण्द्रमा के पास शनि 0 डिग्री पर होंगे, इस तरह पृथ्वी चण्द्रमा और शनि एक सीध (कतार) मे होगी!
मौनी अमावस्या पर मनु ऋषि का जन्म दिन भी मनाया जाता है! इस दिन स्नान कर ऋषि एवं पितरों की पूजा करनी चाहिए साथ ही अनावश्यक और कठोर शब्द या वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयत्न करना चाहिए!
24,जनवरी 2020 शुक्रवार
मास - माघ
पक्ष - कृष्ण
तिथि - अमावस्या, रात्रि 2:19बजे तक, उपरांत शुक्ल प्रतिपदा तिथि आरंभ!
दिन का राहु काल 09:21 से 12:01 इसके बाद रात्रि राहुकाल 08:41 से 10:21 बजे तक! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । न्याय प्रिय देवता शनि 382 वर्ष बाद मौनी अमावस्या पर मकर राशि मे प्रवेश कर रहे है! इससे पूर्व 26 जनवरी 1637 मे मौनी अमावस्या पर शनि का मकर राशि मे प्रवेश हुआ था ।
अब 29 अप्रेल 2022 को शनि देव राशि बदलेंगे और कुम्भ मे प्रवेश करेंगे!
आज मध्य रात्रि को शनि राशि बदल रहे है! कुम्भ पर साढ़े सात्ती और मिथुन और तुला पर ढैय्या लग रहा है!
पूरे ढाई वर्ष तक 12 में से साथ राशि शनि से पूरी तरह प्रभावित होगी!
माघि अमावस्या शुक्रवार के संयोग पर शनि चंद्रमा के बहुत नजदीक आयेंगे, चण्द्रमा के पास शनि 0 डिग्री पर होंगे, इस तरह पृथ्वी चण्द्रमा और शनि एक सीध (कतार) मे होगी!
मौनी अमावस्या पर मनु ऋषि का जन्म दिन भी मनाया जाता है! इस दिन स्नान कर ऋषि एवं पितरों की पूजा करनी चाहिए साथ ही अनावश्यक और कठोर शब्द या वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयत्न करना चाहिए!
24,जनवरी 2020 शुक्रवार
मास - माघ
पक्ष - कृष्ण
तिथि - अमावस्या, रात्रि 2:19बजे तक, उपरांत शुक्ल प्रतिपदा तिथि आरंभ!
दिन का राहु काल 09:21 से 12:01 इसके बाद रात्रि राहुकाल 08:41 से 10:21 बजे तक! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।