धीरेंद्र कुमार शर्मा
नवाबगंज/ बहराइच,युपी ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बीसीजी का टीका लगाने से मासूम की मौत ।
परिजनों ने लगाया एएनएम पर लापरवाही का आरोप ।
विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रहीम नगर धोबाही के मजराबाबा गांव में आज एक शिविर में टीकाकरण के दौरान 41 दिन की मासूम तारा देवी पुत्री त्रिभुवन यादव की बीसीजी का टीका लगाने के 2 घंटे बाद मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत बीसीजी का टीका लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसी कारण से मासूम कि मौत हो गई मासूम बच्ची की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया
बताया जाता है कि रहीम नगर धोबाही के एएनएम सेंटर पर एएनएम शैल कुमारी सिंह की तैनाती है । आज बीसीजी टीकाकरण के दौरान शैल कुमारी सिंह ने इसी ग्राम पंचायत के मजरे बाबा गांव निवासी त्रिभुवन यादव की 41 दिन की पुत्री तारा देवी को बीसीजी का टीका लगाया था । मासूम मृतका की मां सरजीवन ने बताया कि उसके एक घंटे बाद तारा देवी की मौत हो गई ।
वहीं इस सम्बंध एएनएम शैल कुमारी सिंह का कहना है कि बच्ची की मौत कैसे हुई यह तो हम नहीं बता सकते हमने 9:00 बजे बच्ची का टीकाकरण किया दो ढाई घंटे बाद हमें उसकी मौत की सूचना मिली अब यह कैसे हुआ हमें नहीं मालूम। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।