रंजीत कुमार
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के आर एस के उच्च विद्यालय बिरनामा तुला के प्रांगण में 71 वां गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने साफ सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोरी शरण शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित की गई। वहीं विद्यालय के वरीय शिक्षक आशुतोष कुमार ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली के प्रति छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है की वह अधिक से अधिक वृक्ष लगावे। वृक्ष के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को संकल्पित होना चाहिए। मौके पर अरुण कुमार झा, सुरेंद्र कुमार सुमन सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रंजीत कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।