राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 जनवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित कार्यालयों में राष्ट्रपति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि मनाई गई । वहीं गाँधी स्मारक समिति, समस्तीपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष स्थापित साहित्यकार डॉ नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर लोगों ने गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर उपस्थित लोगों में स्मारक समिति के सचिव विनयकृष्ण, डॉ परमानन्द लाभ, पत्रकार राज कुमार राय, लक्ष्मण साह , नरेन्द्र किशोर सिन्हा, जितेन्द्र प्र सिंह चन्देल, डॉ० रामदेव महतो, डॉ० अमित कुमार मुन्ना व सीता कुमारी आदि मुख्य थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।