राजेश कुमार वर्मा/ अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । जिसमें 742 km का मानव श्रृंखला बनाया गया । इसकी जानकारी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पत्रकार वार्ता में दिया। धरमपुर ताजपुर रोड से लेकर बस स्टैंड तक लगी लम्बी महिला पुरूष, छात्र-छात्राओं की लम्बी लाईन, वहीं ओवरब्रिज के उपर में इस पार से उस पार के साथ ही समाहरणालय से लेकर गोलम्बर तक मानव शृंखला की लम्बी लाईन देखी गई।
जिसमें जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन, कल्याणपुर से विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ,सांसद रामनाथ ठाकुर,पूर्व सांसद अस्वमेघ देवी, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिला परिषद अध्यक्षया प्रेम लता देवी और जिले के अधिकारी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया।
मानव श्रृंखला में काफी आकर्षक, मनमोहक दृश्य दिखाई दिया । इसमें स्कूली बच्चे, महिला, पुरुष और कुछ जगहों पर दूध मुहें बच्चे के साथ महिलाये मानव श्रृखंला में लाईन में दिखी । इनलोगों से जब पूछा गया की भीषण शीतलहर का कहर जारी है और आप छोटे बच्चे को लेकर आये है तो उन्होंने बताई की जीविका में काम करती हूं और जीविका का सीएम ने मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बोली है । इसलिए हमलोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है । वहीं बच्चे द्वारा जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज मुक्त पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया।
इस मानव श्रृंखला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में आये पूर्व सैनिक भी भाग लिये। वहीं इसी क्रम में एक दुखद समाचार भी मिला है। जानकारी के अनुसार
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय प्रखड के ढेपुरा गांव के पास मानव श्रृंखला में खाली जगह को पत्रकारों के द्वारा विडियो बनाने के दौरान भरके डीएसओ उनके द्वारा पत्रकार का आई कार्ड छीन लिया गया। जिस वजह से दलसिंहसराय के सभी पत्रकार व पब्लिक ने दलसिंहसराय आरबी कॉलेज गेट के पास घेर लिया जहां अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। अमरदीप नारायण प्रसाद के संग राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से सम्प्रेषित ।