जल - जीवन और हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने की साजिश हरगिज़ बर्दाश्त नहीं - फूलबाबू सिंह
मनीष कुमार
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 जनवरी 2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर देसुआ मिडिल स्कूल के निकट सामुदायिक भवन पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में की गई । उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि उजियारपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने माले कार्यकर्ताओं को जानबूझ कर आतंक और गुण्डागर्दी को बढ़ावा देते हुए शराब के धंधेबाजों को संरक्षण देने का काम किया था । जिसके विरोध करने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करते हुए उजियारपुर थानाकांड संख्या- 327 /2018 और 328 / 2018 दर्ज किया था | पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से फर्जी मुकदमा खारिज करने की पार्टी ने मांग किया था परन्तु ,वरीय पदाधिकारियों ने झुठा मुकदमा को सत्य करार देते हुए तीन नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिसिया तानाशाही करने का काम किया है । पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ 08 जनवरी को पार्टी के द्वारा प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया है । बैठक में माले के जिला स्थाई कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि पुलिस के आलाधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर दहशत पैदा करना चाहता है । ताकि जल-जीवन और हरियाली के बहाने पोखर के भिण्डा पर बसे गरीबों को उजारने में माले विरोध नही करे | लेकिन , माले का एक-एक सच्चा कार्यकर्ता दर्जनों झूठा मुकदमा का सामना करते हुए भी गरीबों के घर उजारने का डट कर मुकाबला करने को तैयार है । वहीं बैठक में प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने प्रतिरोध सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सघन प्रचार पर बल देने की अपील किया । बैठक को रामप्रीत सहनी, राजन कुमार राय, श्यामनारायण चौरसिया, अमित कुमार राम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, शम्भू गोस्वामी, गंगा प्रसाद, अर्जुन दास, धर्मेंन्द्र कुमार, विनोद सहनी, विकट पासवान, मो० यासीन, ललित पासवान, मो० कमालउद्दीन, मनोज कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय ,रामसुदीन सिंह आदि ने भाग लिया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।