अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले के सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर 80 कार्टून अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है । इस संदर्भ में डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि चकमेहसी थाने के कुढ़वा गांव स्थित एक कबीर मठ की भूमि स्थित एक अर्ध निर्मित भवन में शराब रखी गई थी।जहां से छापामारी के दौरान उक्त शराब बरामद की गई है ।मौके पर कल्याणपुर व चकमेहसी थाना के पुलिस बल मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।