मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जिले में चमकी बुखार नियंत्रण के लिए 21 जनवरी से जेई टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले ने अभियान के पहले चरण में ही लक्ष्य का 87 फीसदी टीकाकरण कर लिया है। इस अभियान के तहत एक से 15 वर्ष के आयु वाले बच्चों को टीके लगने हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया वर्तमान में 21 जनवरी से 14 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में निर्धारित विद्यालयों में यह टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिले में एक वर्ष से 15 वर्ष तक के कुल लक्षित बच्चों की संख्या 1.92 लाख है। जिसमें से 28 जनवरी तक कुल निर्धारित लक्ष्य का 87 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है। अन्य प्रखंडों में 90 या उससे अधिक की उपलब्धि प्राप्त की है।डॉ एके झा ने कहा इस टीकाकरण से व्यक्तिगत सुरक्षा मिलती है। बीमारी होने के बाद एक तिहाई बच्चों की मौत हो जाती है। वहीं एक तिहाई मानसिक या अन्य शारिरिक विकलांगता के शिकार हो जाते हैं। एक तिहाई ही उपचार उपरांत स्वस्थ हो पाते हैं। इसलिए अभिभावकों से अनुरोध है कि विद्यालयों में अपने बच्चे को जेई का टीकाकरण अवश्य कराएं । विद्यालय में अभियान समाप्ति के बाद वे टीका से वंचित रह जाएगें। ऐसे में मानसून के समय जब यह बीमारी चरम पर रहती है, उस समय बच्चे बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। जेई टीकाकरण समाप्ति के बाद नौ से 12 माह तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण की प्रथम खुराक एवं 16 माह से 24 माह तक के बच्चों को दूसरी खुराक दी जाएगी। आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।