अपराध के खबरें

जंजीर से बंधा शव का हुआ, 8 घण्टे के बाद पहचान जानें क्या था मामला

अंकित कुमार सिंह

 मैंरवा/सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जंजीर से बंधा शव का हुआ, 8 घण्टे के बाद पहचान। मंगलवार की सुबह मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा व सिसहनी नहर पुल के समीप एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । बता दें कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों द्वारा वृद्ध की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को उक्त स्थान पर फेंक दिया है। मृत्तक के दोनों हाथ जंजीर से बंधे हुए थे। वहीं उसकी जीभ भी कटी हुई। थी। शव मिलने की जानकारी होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ हुई थी वही सूचना की जानकारी पर अकोल्ही पँचायत के मुखिया व सरपंच भी पहुचे हुए थे। घटना की सूचना 6 बजे सुबह लगी,थी बताया कि बच्चे सुबह से टहलने नहर पर गए थे, बच्चो ने शव को देख डर गए व इसकी जानकारी गाँव के लोगो को दिए,वहीं सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर मैरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार और जीरादेई थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए. वही उधर, सूचना के बाद जिला मुख्यालय से एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय भी मौके पर पहुंचे और मुआयना करने लगे, थे ।हलाकि शव की पहचान नही हो सकती थी
*शव की 8 घण्टे बाद हुई पहचान*
वही अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई थीं कारण की शव की पहचान नही हो पा रही थी, शव को देख के तरह के बाते भी कही जा रही थीं। हलाकि सुबह में शव की पहचाना नही हो पाई थी सभी असमंजस में पड़े थे। की मृत व्यक्ति है। कहा का, शव बरामदी के समय किसी भी प्रकार की कोई साक्ष्य पुलिस को नही मिला था। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए, सिवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम (शवपरीक्षण) के लिए भेज दिया था, हलाकि घटना नया मोड़ ले लिया है। शव बरामदी के आठ घण्टे के बाद शव की पहचान हुई है। मृत व्यक्ति की पहचान देवरिया जिला के दामोदरपुर निवाशी श्री मो0 हबीब खान के पुत्र हेदायतुल्लाह उर्फ मुन्ना खान की रुप।मे हुई है। जो विगत 6 तारीख को सन्ध्या समय अपने नजदीकी क्षेत्र से गुम हो गए थे। गुम होने की सूचना सलेमपुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई गयी थी। व सलेमपुर कोतवाली थाना ने गुमशुदा होने की पोस्टर भी तमाल नजदिकी इलाको में लगाए थे। इस आधार पर अज्ञात शव की पहचान हुए हैं। अंकित कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live