राजेश कुमार वर्मा
मोतिहारी/चम्पारण, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्त्तीपुर मंडल के मोतिहारी स्टेशन पर में आज 02 जनवरी 2020 को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के निकट बेलिसराय मुहल्ला स्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ( गोप गूट ) के कार्यालय भवन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का मीटिंग सम्पन्न हुआ। जिसमे केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी विनाशकारी नीति के विरोधस्वरूप दिनांक 08 जनवरी 2020 को सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत देशब्यापी आंदोलन एवम भारत बंद को सफल बनाने के लिए सारे रेल कर्मचारियों से शांतिपूर्ण धरना, विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।