राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ( 01 जनवरी 2020 ) । नए साल के पहले पावन दिन के अवसर पर गांधी स्मारक स्टेशन चौक समस्तीपुर के परिसर में प्रोफेसर डॉक्टर नरेश कुमार विकल की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कवि गोष्ठी सह विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने गत वर्ष की आय व्यय की समीक्षा की । उपरांत कवि विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री विकल ने नव वर्ष के पावन अवसर पर लोगों को आगामी जीवन में स्वस्थ जीवन खुशहाली एवं देश की प्रगति में समन्वय स्थापित कर अग्रसर होने की ईश्वर से मंगल कामना की । इस गोष्ठी का संचालन विनय कृष्णा ने किया । इस मौके पर उपस्थित महानुभव एवं कवियों ने अपने-अपने विचार देते हुए कहा कि उत्साह एवं उर्जा से एक सफल पूर्वक लक्ष्य के साथ जीवन में अग्रसर होने की अपील की । इसके साथ ही देशवासियों के मंगल जीवन की कामना प्रभु से की । जिनमें सर्वश्री कवि एवं साहित्यकार शिवेंद्र कुमार पांडेय, राजकुमार राय "राजेश" , रामाश्रय राय "राकेश" , सुबोध नाथ मिश्र, विष्णु कुमार केडिया, डॉक्टर रामदेव महतो, रामाकांत राय रामा, प्रवीण कुमार चुन्नू, ओम प्रकाश ओम, युवा कवि अभिषेक सुमन, डॉक्टर राम सूरत दास, देवनारायण अंशुमाली, कृष्ण कुमार, नथुनी पासवान, रामानंद राय, नरेंद्र किशोर सिन्हा, आचार्य परमानंद प्रभाकर डॉक्टर परमानंद लाभ आदि ने कविता के माध्यम से लोगों को नए साल में उज्जवल भविष्य की कामना की । वहीं डॉ जी डी सिंह, लक्ष्मण साह, संतोष कुमार, महेश पोद्दार आदि मौके पर उपस्थित हुए । उक्त कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष कार्यालय सचिव विकास कुमार पोद्दार ने किया । उपरोक्त जानकारी गांधी स्मारक समिति समस्तीपुर के जिला सचिव विनय कृष्णा ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संप्रेषित ।