अपराध के खबरें

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के ई-शक्ति परियोजना अन्तर्गत "मिशन मोड पर क्रेडिट तीव्रता अभियान" कार्यशाला का उद्घाटन एलडीएम जय कुमार सिंह ने किया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के ई-शक्ति परियोजना अन्तर्गत "मिशन मोड पर क्रेडिट तीव्रता अभियान" कार्यशाला का उद्घाटन एलडीएम जय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि अब बैंकों को ई-शक्ति स्वयं सहायता समूह में ऋण देना आसान हो गया है। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बैंकों को ई-शक्ति पोर्टल पर ऑनलाइन ऋण देने का तरीका पर विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटाइज्ड एसएचजी को एनिमेटर द्वारा ऑनलाइन ऋण आवेदन बैंक को प्रेषित करने के पश्चात बैंक कम कागजी प्रक्रिया एवं कम समय में समूहों को ऋण स्वीकृत की जा सकती है। ग्रामीण बैंक के आरएम मो. सालिम ने कहा कि नाबार्ड के इस नई तकनीक से बैंको को एसएचजी को ऋण देने में सुविधा होगी। जिवीका के डीपीएम गणेश पासवान ने कहा कि ई-शक्ति परियोजना का माननीय मुख्यमंत्री जी ने रामापुर महेशपुर में सराहना किये थे। जीविका हरसंभव सहयोग करेगी। मौके पर वरीय प्रबंधक क्रेडिट विश्वप्रिय अमित, कनिय परामर्शी प्रतीक रंजन, डीएसओ शंकर कुमार, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार एवं विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live