अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा निवासी ट्री मेन राजेश कुमार की पौधरोपण के दौरान आपबीती


अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा निवासी ट्री मेन राजेश कुमार की पौधरोपण के दौरान आपबीती राजेश कुमार की जुबानी :- मुझसे अक्सर लोग पूछते रहते हैं। आप पीठ पर पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर घूम घूम कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रचार करते हो इसके अलावे प्रतिदिन गले में तख्ती लटकाकर और सर में टोपी पहन कर पौधरोपण करते रहते हो तो इसके लिए सरकार आपको बहुत पैसा देती होगी।
जिससे आप मालो मालामाल हो गए होंगे। मैं उन्हें कहता हूं सरकार तो मुझे पैसा नहीं देती है लेकिन एक पौधरोपण करने पर मुझे अन्य स्रोतों से 80 लाख रुपया मिलता है। उनसे मैं कहता हूं अगर आपको भी पैसा कमाना है तो हमारे साथ चलकर पौधरोपण करिए जिससे आपको भी 80 लाख रुपया मिलेगा। कई लोग 80 लाख के चक्कर में 1 सप्ताह, 15 दिन लगातार मेरे साथ काम करते हैं। वह कहने लगते हैं। अब हमसे नहीं होने वाला है 80 लाख रुपया कब मिलेगा। मैं जवाब देता हूं एक पेड़ हमें अपने पूरे जीवन काल में 42 लाख का ऑक्सीजन देती है और 38 लाख का कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करती है। इतना सुनते हैं अगला आदमी मुझसे उल्टा और अपशब्द इस्तेमाल करते हुए निकल जाते हैं। मैं तो भूखे प्यासे भी नमक रोटी, फटे पुराने कपड़े पहन कर भी उस बचे हुए पैसा से पौधा खरीद कर रोपण करते रहता हूं। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live