अपराध के खबरें

'फ्रेंड्स ऑफ आनंद' ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया


'महाराणा प्रताप' राष्ट्र का स्वाभिमान थे और रहेंगे-फ्रेंड्स ऑफ आनंद
अनुप नारायण सिंह   
       
 पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय बोरिंग रोड के ऑर्चिड मॉल में आज फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किया! इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रवक्ता पवन राठौर, सामाज़िक कार्यकर्ता मनोज लाल दास मनु, ललन सिंह, नीरज कुमार सिंह, अजित सिंह बागी, केशव पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, नितेश कछवाहा, राजेश सिंह, प्रणय सारस्वत, विकास चंदेल, सौरभ राजपूत, अमित रॉय आदि उपस्थित थे.सबों ने एक स्वर से कहा कि महाराणा प्रताप केवल क्षत्रियों के स्वाभिमान ही नहीं राष्ट्र के स्वाभिमान थे और रहेंगे.! घास की रोटी खाना पसंद किया लेकिन मुगलों के सामने अपने स्वाभिमान को झकने नहीं दिया इसलिए पूरा राष्ट्र उनको याद करता है.! हमसभी साथियों को भी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । अनुप नारायण सिंह की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live