राजेश कुमार वर्मा
पटना/समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सनातन रक्तदान समूह को एकबार फिर से मिला सम्मान
रक्तदान,एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सनातन रक्तदान समूह को बाढ़ में युग परिवार की और से आयोजित रक्तदान शिविर सह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में ये सम्मान पटनदेवी मंदिर पटना के महंत बाबा विवेक त्रिवेदी एवं समाजसेवी गुड्डू बाबा के हाथों चादर उढ़ाकर मोमेंटो प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से सैकड़ों संस्था के संथापक उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कु बादल सिंह एवं साथ में सक्रिय रक्तविर निखिल झा और सौरभ ठाकुर मंच पर उपस्थित थे ये सम्मान समस्तीपुर के रक्तविरो को समर्पित है जो सदैव निस्वार्थ भाव से अपरिचित असहाय लोगो के रक्तदान करते हैं
इस मंच पर बादल सिंह ने पटना के ब्लड बैंको में अन्य जिले से आए मरीजो को डोनर कार्ड पर रक्त नही मिलने का मुद्दा उठाया साथ ही यह भी कहा कि हमे सिर्फ रक्तदान करके बैठना नही है हम सबको अधिक से अधिक लोगो तक इस जागरूकता अभियान को लेकर पहुचना है ताकि बिहार पूरे देश मे रक्तक्रान्ति की मिसाल बन सके । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।